बिजनौर (उप्र): 10 नवंबर (ए)
हल्दौर थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने रविवार शाम बच्ची को अपनी कार में बिठाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद सोमवार को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और बीएनएस की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।