अलीगढ़: 21 मई (ए)।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र में मथुरा बाईपास मार्ग के पास हुई। करीब 60 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई और वह कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि कानपुर से हरियाणा जा रही एक निजी बस के कुछ यात्रियों ने इंजन से चिंगारी निकलती हुई देखी तो तुरंत चालक को बस रोकने के लिए कहा। बस रुकते ही यात्री आनन-फानन में बस से बाहर निकले। कई मुसाफिर तो खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले।
यात्रियों के मुताबिक चंद मिनट में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई लेकिन उससे पहले ही सभी मुसाफिर बस से सुरक्षित बाहर निकल गए थे।
यात्रियों ने बताया कि बस के गियरबॉक्स में कुछ खराबी आ गई थी, जिससे शुरुआत में स्पार्किंग हुई। कुछ यात्रियों के विरोध के बावजूद चालक ने बस को तेज गति से चलाना जारी रखा। जब यात्रियों ने उससे जबरन बस रुकवायी तो चालक और उसका परिचालक बस से कूद कर भाग गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। पुलिस अब फरार बस चालक और परिचालक की तलाश कर रही है।