पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर आरोप लगाने वाला प्रोजेक्ट मैनेजर कोर्ट में अपने बयान से मुकरा

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर, 15 अप्रैल (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह के खिलाफ अपहरण और रंगदारी का केस करने वाले नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल अपने आरोपों से ही शुक्रवार को मुकर गया। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट में हाजिर होकर प्रोजेक्ट मैनेजर ने बयान दिया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने न उसका अपहरण किया और न ही रंगदारी मांगी थी। शासकीय अधिवक्ता अरुण पांडेय ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण व रंगदारी की बात से मुकरने के बाद पक्षद्रोही घोषित किया गया है।
आरोपितों की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर से जिरह करने वाले अधिवक्ता उमेश ने बताया कि उसने स्वेच्छा से धनंजय सिंह के घर जाने की बात कही है। उसका न तो अपहरण हुआ न रंगदारी मांगी गई। और न ही धमकी दी गई। कोर्ट ने अगले गवाह सत्य प्रकाश को 21 अप्रैल को तलब किया है।
 मालूम हो की मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइनबाजार थाने में अपहरण व रंगदारी के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय व उनके सहयोगी संतोष विक्रम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

FacebookTwitterWhatsapp