Site icon Asian News Service

यूपी में इस बाहुबली के भतीजे की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क

Spread the love


भदोही,03 अक्टूबर (ए)।  यूपी में भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्र के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। विजय मिश्र के भतीजे सतीश मिश्रा का प्रयागराज में स्थित दो मंजिला भवन मंगलवार को कुर्क कर लिया गया। इसकी कीमत आठ करोड़ 25 लाख रुपए है। डीएम गौरांग राठी के आदेश पर गोपीगंज थाने की पुलिस प्रयागराज गई थी। इससे पहले विजय मिश्रा की भदोही में स्थित कई संपत्तिया कुर्क हो चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि बाहुबली विजय मिश्रा शातिर किस्म का अपराधी है। गिरोह बनाकर अपराध कारित करने का काम करते हैं। हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी समेत कुल 83 मामले दर्ज हैं। सरकार की ओर से पेशेवर अपराधियों की रीढ़ पर प्रहार करने का आदेश दिया गया है। इसी कड़ी में कुख्यात/गैंगस्टर अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण का काम किया जा रहा है। मुकदमा अपराध संख्या 109/2022 धारा-3(1) उप्र गिरोहबन्द व समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज में दर्ज है।
बताया कि बाहुबली के भतीजे व गिरोह के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हालपता 93 सी/114 एलआईसी कॉलोनी टैगोर टाउन थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज द्वारा गलत तरीके से अर्जित धन से भवन नंबर 188/ 101ए (भूखण्ड संख्या 101ए) बाघम्बरी आवास योजना, अल्लापुर, जनपद प्रयागराज में अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा व अपनी सास माधुरी देवी निवासी तुलापुर सिकंदरा थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज में बनवाया है। डीएम गौरांग राठी द्वारा गत माह सितंबर में 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में उक्त मकान को कुर्क करने का आदेश पारित किया गया था। उसी के अनुपालन में गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने प्रयागराज पहुंच कर कार्रवाई की। डीएम गौरांग राठी द्वारा गत माह सितंबर में 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में उक्त मकान को कुर्क करने का आदेश पारित किया गया था। उसी के अनुपालन में गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने प्रयागराज पहुंच कर कार्रवाई की।

Exit mobile version