राहुल गांधी ने बढ़ई की तरह चलाई आरी,काटी लकड़ी,वायरल हुआ वीडियो

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली,28 सितम्बर (ए)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार राहुल गांधी का बढ़ई वाला अंदाज नजर आया है। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी कुली बनकर लोगों का सामान ढोते नजर आए थे। अब वो दिल्ली में स्थित फर्नीचर की दुकान में नजर आए हैं। यहां उन्होंने हथौड़े पर हाथ भी आजमाया है। राहुल गांधी दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट में गए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा, दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट मेंजाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।’ न्यूज एजेंसी ने फर्नीचर के दुकान में मौजूद राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कांग्रेस नेता फर्नीचर की दुकान में काम करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने दुकान में काम कर रहे कामगारों से बातचीत की और साथ ही साथ उनके काम करने के तौर-तरीकों को जाना औऱ समझा। राहुल गांधी अभी कुछ दिनों पहले जब छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे तब उन्होंने बिलासपुर में ट्रेन में आम यात्री की तरह सवारी की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से बातचीत की थी और उनकी परेशानियों को जाना था। राहुल गांधी एक लड़की की कॉपी पर चित्र बनाते नजर आए थे और स्लीपर कोच में यात्रा के दौरान उन्होंने महिला खिलाड़ियों से भी बातचीत की थी। इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी गए थे। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने कुलियों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं सुनी थी। राहुल गांधी ने यहां कुलियों के कपड़े पहने थे और कुलियों की तरह ही यात्री का सामान भी सिर पर उठाया ।

FacebookTwitterWhatsapp