Site icon Asian News Service

शहर के 7 स्पा सेंटरों पर छापा, 20 युवक-युवतियां गिरफ्तार

Spread the love

उज्जैन,11 सितम्बर (ए)। मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने कल रात पूरे शहर के 7 स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई की है। इन स्पा सेंटर से अवैध गतिविधियां संचालित होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने इस दौरान 20 य़ुवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें से तीन स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस को कार्रवाई के दौरान इन तीन स्पा सेंटर से देह व्यापार संचालित करने के सबूत भी मिले है। पुलिस ने इन तीनों स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल उज्जैन पुलिस को पिछले कई दिनों से कोचिंग सेंटर्स के बगल में स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित करने की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस को इन कोचिंग सेंटर पर पढ़ने वाली बच्चियों के परिजनों के अलावा शहर के संभ्रांत नागरिकों ने भी शिकायत की थी। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा शनिवार को शहर के 7 स्पा सेंटर पर सात अलग-अलग टीमें बनाकर अचानक दबिश मारी गई । जहां से लगभग 20 युवक – युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए 20 आरोपियों में स्पा सेंटर्स के मालिक मैनेजर और कस्टमर के साथ कर्मचारी युवतियां भी शामिल है। इन 7 स्पा सेंटर में से 3 स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। आईपीएस अधिकारी सीएसपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक तीन स्पा सेंटर से देह व्यापार संचालित करने के पुख्ता सबूत मिले है। इन स्पा सेंटर के मालिको और मैनेजर के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।

Exit mobile version