Site icon Asian News Service

हमलावरों ने युवक को मारी गोली, तीन हमलावर गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,01 मई एएनएस । शुक्रवार की रात भांवरकोल थाना क्षेत्र के परसदा गांव में विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारी गयी। गोली लगने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह रात में ही गांव में पहुंचे और घायल व्यक्ति का हाल जाना और उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस कप्तान ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहदों संबंधित को निर्देशित किया।
त्वरित कारर्वाई करते हुए भांवरकोल थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित तीन अभियुक्तों को एट अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र मय हमराहीयान के वाँछित अभियुक्तों की तलाश व लाकडाउन का पालन कराने हेतु क्षेत्र में भ्रमण पर थे कि मुखबिर की सूचना पर मनिया तिराहे से, थाना पर रात में दर्ज पंजीकृत अभियोग धारा 323,504,307 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में नामित वांछित अभियुक्तों अंजनी कुमार राय उर्फ डब्लू राय, अश्वनी कुमार राय उर्फ झुन्ना राय पुत्रगण अवधेश राय तथा सौरभ कुमार राय पुत्र अश्वनी कुमार राय उर्फ झुन्ना राय निवासीगण ग्राम परसदा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर  को अलसुबह गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त अंजनी कुमार राय उर्फ डब्लू राय पुत्र अवधेश राय ग्राम परसदा थाना भांवरकोल गाजीपुर के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर व दो खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, एक मिस कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
अभियुक्त अंजनी कुमार राय पर छह मुकदमें
दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शैलेश मिश्र,उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे कान्स्टेबल मदन गौतम तथा रंजीत कुमार गौतम थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहे।

Exit mobile version