Site icon Asian News Service

राजस्थान सरकार का फैसला,10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित

Spread the love


जयपुर,14 अप्रैल (ए) । राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह फैसला किया है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने कक्षा आठवीं बोर्ड, नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सीधे अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक साक्षात्कार में बताया कि राज्य में 15 दिन बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय किया जाएगा। 
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। 

Exit mobile version