भदोही (उप्र): 16 अक्टूबर (ए)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक ने बताया कि वाराणसी में वरदान नेत्रालय के नाम से आंख का अस्पताल संचालित करने वाले डॉ. गौरव अग्रवाल की शिकायत पर भदोही के मनीष अस्पताल और निशा क्लिनिक का पंजीकरण आज पोर्टल से रद्द कर दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि डॉ. गौरव अग्रवाल ने अस्पताल के पंजीकरण का नवीनीकरण कराने के लिए आवेदन किया था, तभी इस गंभीर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। विभाग के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर डॉ. गौरव अग्रवाल के नाम से भदोही में मनीष अस्पताल और निशा क्लिनिक नाम के दो आंख के अस्पताल संचालित किए जाने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में गौरव अग्रवाल ने बुधवार को एक शिकायत दर्ज कराई थी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों अस्पतालों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। मनीष अस्पताल और निशा क्लिनिक से संबंधित फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत कराने की प्रक्रिया जारी है।