Site icon Asian News Service

जौनपुर में एसटीएफ के छापे में 1.34 करोड़ रुपए कीमत की प्रतिबंधित सीरप बरामद, 6 गिरफ्तार

Spread the love


जौनपुर,18 जनवरी एएनएस । यूपी के जौनपुर जिले में शाहगंज इलाके के फैजाबाद मार्ग स्थित एक माल गोदाम से हो रही अवैध ड्रग कारोबार का एसटीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ करते हुए छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार एनसीबी लखनऊ को मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र से अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर महीनों से किया जा रहा है। सोमवार की भोर मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और एनसीबी की संयुक्त टीम ने नगर के फैजाबाद मार्ग स्थित एक मालगोदाम के बाहर खड़ी दो ट्रकों और गोदाम पर छापेमारी कर ट्रक में लदे करोड़ों के प्रतिबंधित फेंसाड्रिल लिंकट्स सीरप बरामद कर छह लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के इन्स्पेक्टर ने बताया की बरामद माल एक करोड़ 34 लाख अनुमानित कीमत है।
पकड़े गए आरोपियों में जय सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम लोहता थाना सरायख्वाजा जौनपुर, जाहिद पुत्र सिद्दीक, अमीन खान पुत्र राजू खान निवासी गण हरियाणा, चंदन गुप्ता पुत्र राजकुमार निवासी फैजाबाद रोड भादी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, जितेंद्र प्रजापति पुत्र अहिबरन निवासी ग्राम मारूफपुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर, बृजेश सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम तरसन थाना गौराबादशाहपुर को एसटीएफ ने राजकीय पुरुष चिकित्सालय से मेडिकल मुआयना कर सभी आरोपियों और बरामद माल को अपने साथ ले गयी। इतने बड़े मामले का खुलासा होने पर विभाग की भूमिका को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Exit mobile version