पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

श्रीनगर: 23 अप्रैल (ए)।) पुलिस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक सूचना देने पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विटजरलैंड’ कहे जाने वाले पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।

अनंतनाग पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस कायरतापूर्ण कृत्य में संलिप्त आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।’’

पुलिस ने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इससे पहले दिन में, सुरक्षा एजेंसियों ने इस आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में बुधवार को तीन लोगों के रेखाचित्र (स्केच) जारी किए।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादियों के ‘कोड’ नाम भी थे – मूसा, यूनुस और आसिफ और ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से रेखाचित्र तैयार किए गए थे।

FacebookTwitterWhatsapp