राजद ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया, कहा-‘चुनाव नतीजे जनता की इच्छा का प्रतिबिंब नहीं’

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 17 नवंबर (ए) बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीट पर चुनाव लड़कर केवल 25 सीट जीतने वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को दावा किया कि चुनाव नतीजे जनता की वास्तविक इच्छा का प्रतिबिंब नहीं हैं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में “गड़बड़ी’’ का आरोप लगाते हुए अदालत का रुख करने का संकेत दिया।

राजद के नेतृत्व वाला पूरा विपक्ष इस बार भारी पराजय का सामना कर रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले राजग ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की है।