मॉस्को: 19 सितंबर (ए)
रूस वर्तमान में तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) का निर्माण कर रहा है।सरकारी परमाणु ऊर्जा निगम रोसाटॉम के अनुसार, इसके महानिदेशक एलेक्सी लिखाचोव ने 15-20 सितंबर को वियना में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के 69वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी बैठक के दौरान यह प्रस्ताव रखा।
रोसाटॉम की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रोसाटॉम के रणनीतिक साझेदारों में से एक भारत के साथ बातचीत शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। रोसाटॉम ने भारत की मज़बूत औद्योगिक क्षमताओं के आधार पर बड़े और छोटे स्तर की परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजनाओं के स्थानीयकरण पर भारत के साथ काम करने की पेशकश की।’’
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने कुडनकुलम एनपीपी में चरण 2 और 3 के लिए निर्माणाधीन चार इकाइयों की प्रगति की समीक्षा की और भारत में रूसी डिजाइन वाले बड़े एवं छोटे एनपीपी के क्रमिक निर्माण सहित आगे के सहयोग के अवसरों की खोज की।’’
कुडनकुलम एनपीपी के पहले चरण में रोसाटॉम ने पहले ही दो इकाइयां चालू कर दी हैं।