मास्को: 30 सितंबर (ए)
रूसी सत्ता प्रतिष्ठान ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने ट्रंप की शांति योजना के बारे में रूस के विचार के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘रूस हमेशा ट्रंप द्वारा किए गए ऐसे किसी भी प्रयास का समर्थन और स्वागत करता है जिसका उद्देश्य वर्तमान में घटित हो रही त्रासदी को रोकना है।’’
पेस्कोव ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि इस योजना को लागू किया जाए, ताकि यह मध्य पूर्व में घटनाओं को शांतिपूर्ण दिशा में लाने में मदद कर सके।’ उन्होंने यह भी कहा कि रूस इसमें शामिल नहीं है और इस संबंध में अमेरिका से उसकी कोई बातचीत नहीं हुई है।
पेस्कोव ने कहा कि रूस ने संघर्ष के सभी पक्षों के साथ संपर्क बनाए रखा है और यदि ऐसा करने को कहा गया तो वह समझौते में मदद करने के लिए प्रयास करने को तैयार है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस को शांति योजना के बिंदुओं के बारे में केवल मोटे तौर पर जानकारी दी गई थी।
सरकारी ‘वेस्टी एफएम रेडियो’ ने कहा कि ट्रंप की योजना की सफलता हमास पर निर्भर करती है, जिसने प्रस्ताव का अध्ययन करने के लिए समय मांगा है।