समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और सूची,10 सीटों पर घोषित किए प्रत्‍याशी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 08 फरवरी (ए)। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी की। इस सूची में बस्‍ती, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और चंदौली की 10 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किए गए । बस्‍ती की रुधौली सीट से राजेन्‍द्र चौधरी, बस्‍ती सदर से महेन्‍द्र यादव, महराजगंज की फरेंदा सीट से परशुराम निषाद, कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्‍ता, कुशीनगर से राजेन्‍द्र प्रताप राव ‘बंटी राव’, देवरिया से पिंटू सैंथवार, देवरिया की बरहज सीट से विजय रावत, मऊ की मधुबन सीट से सुधाकर सिंह, बलिया की बैरिया सीट से जय प्रकाश अंचल और चंदौली की सैयदराजा सीट से मनोज सिंह डब्‍लू को उम्‍मीदवार घोषित किया है।

FacebookTwitterWhatsapp