ब्रह्मपुर: सात अक्टूबर (ए)
यह घटना शहर के ब्रह्म नगर इलाके में हुई।पांडा ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य भी थे। वह पहले कांग्रेस से जुड़े थे।
पुलिस के मुताबिक, जब वह सड़क किनारे खड़े थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें करीब से गोली मार दी। पांडा को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे के मकसद की अभी जांच की जा रही है।
हमले की खबर सुनकर कई भाजपा नेताओं के साथ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने घटना की निंदा की।