गैस टैंकर और दो वाहनों के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

धार (मध्यप्रदेश): 13 मार्च (ए) मध्य प्रदेश के धार जिले में एक गैस टैंकर और दो कारों के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे तब हुआ, जब बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था। टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे।

एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अभियान में मदद की और वाहनों में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को पड़ोसी जिले रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि ये लोग रतलाम, मंदसौर (मध्य प्रदेश) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Facebook
Twitter
Whatsapp