रिश्वत लेते हुए पकड़े गये सात पुलिस कर्मी निलंबित

बिहार सरन
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सारण: पांच अक्तूबर (ए) बिहार के सारण जिले में शनिवार को ट्रकों के जरिये अवैध रेत खनन करने वाले लोगों से कथित रूप से रिश्वत लेते सातपुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये पुलिसकर्मी डोरीगंज पुलिस थाने में तैनात थे और इनमें थाना प्रभारी भी शामिल था।अधिकारी ने कहा कि सात अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनसे यह बताने को कहा गया है कि कर्तव्य का निर्वहन न करने के आरोप में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए।

एक बयान में कहा गया है कि इन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध यह कार्रवाई एक जांच में आरोपों के सही पाये जाने के बाद की गयी।

FacebookTwitterWhatsapp