Site icon Asian News Service

आग लगने से कई घर जले, झोपड़ी में सो रहे किशोर की मौत

Spread the love

देवरिया (उप्र) 27 अप्रैल (ए) देवरिया जिले में सुरौली थानाक्षेत्र के एक गांव में आग लग जाने से कई घर जल गये और एक किशोर की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आदित्य ने बताया कि सुरौली थाना क्षेत्र के सिसवा पांडेय गांव में शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग जाने से कई घर जलकर नष्ट हो गए। उनके अनुसार घरों में रखे सिलेंडर भी फट गए।

सीओ ने बताया कि आग से लक्ष्मण प्रसाद (14) तथा एक गाय एवं पांच छः बकरियों की जलकर मौके पर मौत हो गयी। उनके अनुसार लक्ष्मण का छोटा भाई भरत प्रसाद (आठ) का पैर झुलस गया, जिसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया है एवं उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि जब आग लगी तो लक्ष्मण और भरत दोनों भाई झोपड़ी में सो रहे थे। लक्ष्मण ने छोटे भाई को किसी प्रकार से झोपड़ी से बाहर कर दिया, लेकिन खुद फंस गया और आग से घिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आदित्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version