Site icon Asian News Service

लिंग निर्धारण परीक्षण कराने गई 3 महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज

Spread the love

फिरोजपुर,25 अप्रैल (ए)। हरियाणा के फिरोजपुर में लिंग निर्धारण टेस्ट करने के आरोप में थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने 3 महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. मुख्तियार सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र राज ने पुलिस विभाग को दी लिखित शिकायत में बताया कि सीता पत्नी मनोज वासी फरीदकोट, गुरप्रीत कौर पत्नी मनजीत सिंह, अजय पुत्र ओमप्रकाश और एक अज्ञात महिला ने लवप्रीत कौर का लिंग निर्धारण टेस्ट करवाने के लिए कुल 7500 रुपए लिए जो बरामद कर लिए गए हैं। लवप्रीत कौर के अनुसार एक अज्ञात महिला द्वारा उसका लिंग निर्धारण टेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा कर नामजद सभी लोगों ने कानून का उल्लंघन और धोखाधड़ी की है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ए.एस.आई. मुख्तियार सिंह ने बताया कि नामजद महिला सीता, गुरप्रीत कौर और अजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अज्ञात महिला अभी फरार है जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तरफ से छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version