कानपुर,24 अगस्त(ए)। यूपी के कानपुर शहर में एक कांग्रेस नेता के होटल में शनिवार देर 
रात पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान चार युवतियों समेत कुल 15 लोग पकड़े गए। होटल का मैनेजर भी पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल में लंबे समय से इस तरह की शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने के बाद एसीपी आकांक्षा पांडेय ने ग्राहक बनकर पुलिस कर्मी को भेजा था। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है।छापेमारी के दौरान पकड़े गए सेक्स रैकेट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर होटल कांग्रेस नेता के होने का मैसेज वायरल कर दिया। इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश सिंह ने सफाई दी कि होटल संतोष राज के मालिक उनके भाई प्रकाश सिंह का है। उन्होंने भी पांच वर्ष पहले होटल को राजू शर्मा को लीज पर दे रखा है। वर्तमान में राजू ही पूरी तरह होटल का संचालन करते हैं। इसे लेकर उनका लिखित समझौता भी हो चुका है। होटल से कोई लेनादेना नहीं है। किसी भी गलत काम या दुर्घटना की जिम्मेदारी होटल संचालक राजू की है। उनका नाम बेवजह घसीटना अनुचित है।