नयी दिल्ली: 31 अगस्त (ए)
अधिकारियों के मुताबिक, जाफराबाद निवासी असद अमीन (23) को बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक ‘सेमी-ऑटोमैटिक’ पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।असद को हाशिम के बेहद करीबी बताया जा रहा है। इसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पिस्टल का सोर्स पता लगाने का प्रयास कर रही है। अपराध शाखा ने अपने थाने में अवैध हथियार का एक मामला अलग से दर्ज किया है।