नागपुर: 13 जुलाई (ए)
पुलिस कांस्टेबल और पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) बचपन से दोस्त हैं।
पुलिस के अनुसार, कोंढाली थाने में आरोपी पीएसआई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। वह मुंबई के विनोबा भावे नगर थाने से संबद्ध है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता और उसका पति गढ़चिरौली निवासी हैं।
प्राथमिकी में कहा गया है कि पीएसआई ने फरवरी में कोंढाली के पास एक रिसॉर्ट में पारिवारिक पिकनिक के दौरान महिला का यौन उत्पीड़न किया और उसने कथित तौर पर 13 मई को नागपुर जिले के हिंगना स्थित पीड़िता के घर पर भी यही हरकत दोहराई।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का पति और आरोपी पीएसआई बचपन के दोस्त हैं, जिसके कारण पहले शिकायतकर्ता चुप रही।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने हाल ही में अपने पति को सारी बात बताई और प्राथमिकी दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि आरोपी पीएसआई को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम मुंबई भेजी गई है।