बीड: पांच नवंबर (ए)
दो वर्ष पहले शुरू की गई “हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना” पहल का उद्देश्य शहरी मजदूरों और निम्न आय वर्ग के लोगों को सस्ती और सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना था, जो नियमित कार्य समय के दौरान अस्पताल नहीं जा पाते।