अनुपस्थिति और लापरवाही के कारण छह संविदा चिकित्सक बर्खास्त

राष्ट्रीय
Spread the love

बीड: पांच नवंबर (ए)) महाराष्ट्र के बीड जिले में गरीब लोगों के लिए बने सरकारी क्लीनिकों में कार्यरत छह संविदा चिकित्सकों की सेवाएं अधिकारियों ने आदतन अनुपस्थित रहने और मरीजों की देखभाल में लापरवाही बरतने के कारण समाप्त कर दी हैं।

दो वर्ष पहले शुरू की गई “हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना” पहल का उद्देश्य शहरी मजदूरों और निम्न आय वर्ग के लोगों को सस्ती और सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना था, जो नियमित कार्य समय के दौरान अस्पताल नहीं जा पाते।