Site icon Asian News Service

एआईएमआईएम की रैली में औरंगजेब के समर्थन में नारे, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

Spread the love

मुंबई, 26 जून (ए) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संबोधित एक रैली के दौरान मुगल सम्राट औरंगजेब के महिमामंडन वाले नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और ऑडियो क्लिप का संज्ञान लिया और रैली में मौजूद पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया।.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ओवैसी ने शनिवार शाम को मलकापुर शहर में रैली को संबोधित किया था।

अधिकारी ने एफआईआर के हवाले से बताया कि उनके भाषण के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने औरंगजेब का महिमामंडन करते हुए नारे लगाए।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचारित ऑडियो और वीडियो क्लिप से इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तनाव की पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, बुलढाणा पुलिस ने नारों पर गंभीरता से संज्ञान लिया और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ने रविवार को दावा किया कि औरंगजेब समर्थक नारों की खबरें झूठी हैं।महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि ऐसे नारे कौन और किसके इशारे पर लगा रहा है।महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि ऐसे नारे कौन और किसके इशारे पर लगा रहा है।

Exit mobile version