Site icon Asian News Service

एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ के सोने के साथ पकड़ा गया तस्कर निकला कोरोना पॉजिटिव,हड़कंप

Spread the love

लखनऊ, 07 मार्च (ए)। यूपी की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के साथ पांच सोने के तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान सभी तस्करों की जब कोरोना की जांच करायी गयी तो इसमें से एक यात्री कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद हड़कम्प मच गया। कस्टम से लेकर सीआईएसएफ और इमीग्रेशन जांच करने वाले अधिकारियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी। अब यात्री के सम्पर्क में आने वाले सभी अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों की कोविड जांच की जाएगी। साथ ही सह यात्रियों की भी दोबारा जांच होगी।
दुबई से आने वाले यात्रियों में आजमगढ़ निवासी राकेश यादव कोरोना संक्रमित निकला है। इसके अलावा प्रदीप कुमार राम, सद्दाम शेख, शौकत अली, धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। एयरपोर्ट कस्टम की डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से आई एयर इंडिया की उड़ान आईएक्स 1194 और इंडिगो की 6ई 8457 से ये तस्कर आए थे। संक्रमित तस्कर एयर इंडिया की उड़ान से आया था। पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ 61 लाख इक्कीस हजार रुपए है। पांचों के पास से 3422 ग्राम सोना बरामद किया गया है। सोने को गलाकर उसे बेलन के आकार में ढाला गया था। इसके बाद इसे रोलर स्केट्स के हत्थे और मीट कटिंग मिक्सर मशीन के भीतर छुपाया गया था। एक तस्कर ने सोने का पाउडर बनाकर उसमें जेली मिलाई और पेस्ट की शक्ल में अपने अंडरगार्मेंट की बेल्ट के रूप में छिपाया हुआ था। 

Exit mobile version