चंदौली (उप्र): 15 सितंबर ( ए) चंदौली से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा भारत की टी—20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ‘पीडीए का साथी’ बताने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सपा सांसद ने सोमवार को
सिंह ने कहा, ”भारतीय कप्तान पीडीए का साथी है। उसकी अंतरात्मा ने भारत की इज्जत को गिरने से बचा लिया। जीत के बाद उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। ऐसा करके उन्होंने हमारे युवा शहीदों के बलिदान का सम्मान किया और उन महिलाओं का भी सम्मान किया जिन्होंने पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के हाथों अपना सुहाग खो दिया था।”
सपा सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा, ”भाजपा के लोग यह मैच देख रहे थे और ठहाका लगा रहे थे, देश की संवेदना से खिलवाड़ कर रहे थे।”
सिंह के इस बयान की भाजपा नेताओं ने आलोचना की है। भाजपा की राज्यसभा सदस्य साधना सिंह ने सपा सांसद के इस बयान को ‘मूर्खतापूर्ण’ और अप्रासंगिक बताया।
भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने सिंह की इस टिप्पणी को ‘क्षुद्र मानसिकता’ से परिपूर्ण बताया और कहा कि विपक्ष देश को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहा है।
भाजपा नेताओं की इन टिप्पणियों पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा, ”सत्तारूढ़ दल ध्यान भटकाने की कोशिश करता रहता है लेकिन सच्चाई यह है कि महंगाई और अन्याय के खिलाफ लोगों का गुस्सा छिपाया नहीं जा सकता। क्रिकेट में भी भाजपा ने नहीं बल्कि खिलाड़ियों की आंतरिक शक्ति ने देश की गरिमा बचाई है।”
भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट के मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था।