खिड़की में दरार दिखने के बाद स्पाइसजेट का विमान वापस कोलकाता लौटा

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

कोलकाता, 20 सितंबर (ए) मुंबई के लिए उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट का एक विमान खिड़की में दरार दिखने के बाद बुधवार सुबह वापस कोलकाता लौट आया। अधिकारियों ने बताया कि विमान संख्या एसजी-515 ने 176 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ सुबह छह बजकर 17 मिनट पर कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि विमान के उड़ान भरने के बाद चालक दल ने विमान की खिड़की में दरार देखी।.

उन्होंने कहा कि चालक दल ने इस बारे में तुरंत पायलट को सूचित किया जिसने जल्द ही कोलकाता हवाई अड्डे के हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया और वहां उतरने की अनुमति मांगी।.अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह करीब पौने आठ बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना से यात्री दहशत में नजर आए।

Facebook
Twitter
Whatsapp