बिहार से विचित्र मामले आ रहे, ट्रंप की तस्वीर लगा आवास प्रमाण पत्र उदाहरण : महुआ मोइत्रा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: छह अगस्त (ए)) तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को बिहार में जारी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर निर्वाचन आयोग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य से लगातार ‘‘विचित्र’’ मामले सामने आ रहे हैं।

मोइत्रा ने कहा, ‘‘यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिस पर निर्वाचन आयोग ने अपनी मुहर लगा दी है, जो कहती है कि यह व्यापक और सटीक है। आप खुद ही फैसला क्यों नहीं करते। हमें समस्तीपुर जिले में डोनाल्ड ट्रंप के नाम से एक ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी मिली है।’’