रिश्वत लेते उप अभियंता पकड़ा गया,इस काम के लिये मांगा था पैसा

जबलपुर मध्य प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जबलपुर (मप्र), 29 अक्टूबर (ए) लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी के उप अभियंता को मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मंडी परिसर में 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक जे पी वर्मा ने बताया कि कृषि उपज मंडी के उप अभियंता रामशंकर अग्निहोत्री को मंडी परिसर में शिकायतकर्ता संदीप सुहास से 35,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि सुहास की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

उसने शिकायत की थी अग्निहोत्री उसकी मंडी में स्थित दुकान के मूल्यांकन एवं इस दुकान को अनाज की बजाय सब्जी की करने के लिए यह रिश्वत मांग रहा था।

FacebookTwitterWhatsapp