महिला कॉन्स्टेबल को नशीला पदार्थ पिलाकर सब इंस्पेक्टर ने किया रेप, महकमे में मचा हड़कंप

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली,05 अगस्त (ए)। दिल्ली के मुनिरका थाने में दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल ने दिल्ली पुलिस के ही सब इंस्पेक्टर मनोज पर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी सब इंस्पेक्टर मनोज पर आरोप लगाया है कि उसने रेप के बाद उसकी अश्लील तस्वीरें खींचीं और उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने पीड़ित कॉन्स्टेबल की शिकायत पर आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि नाइट ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर मनोज उसे मुनिरका के एक कमरे में ले गया जहां उसको नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित कॉन्स्टेबल और आरोपी सब इंस्पेक्टर पहले एक ही पुलिस स्टेशन में तैनात थे। अब तक आरोपी सब इंस्पेक्टर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

FacebookTwitterWhatsapp