Site icon Asian News Service

लाक डाउन में बेवजह बाहर निकलने की मिली ऐसी सजा: पुलिस लगवा रही ठुमके और नचा रही नागिन डांस

Spread the love


जयपुर,17 मई (ए) । कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए और लोगों को इससे बचाने के लिए देश में अलग-अलग राज्य में वहां की सरकार द्वारा अपने स्तर पर पाबंदियां लगाई गई हैं। लेकिन बेपरवाह लोग इन पाबंदियों का पालन कहां करने वाले। उन्हें तो अपने मन की करना है। तो फिर अगर मन की करना है तो ठुमके लगाने और नागिन डांस के लिए भी तैयार हो जाइये। दरअसल, पुलिस को जिम्मा सौंपा गया है कि वह पाबंदियों का सख्ती से पालन करवाए। जहां पुलिस लोगों द्वारा पाबंदियों का पालन कराने में जुटी है। इस दौरान पुलिस पाबंदियों को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी कर रही है और कुछ अनोखे तरीकों से उन्हें समझाने और सबक देने की कोशिश भी कर रही है।
मामला राजस्थान के झालावाड़ से है। अब जब यहां लॉकडाउन लग रखा है और सिर्फ जरुरी गतिविधियों को ही अनुमति है तो बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों से पुलिस बड़े निराले अंदाज में निपट रही है। पुलिस ऐसे लोगों के साथ ऐसा काम कर रही है जिससे यह खुद पे खुद शर्मिंदा हो जाएँ और आगे से फिर कभी लॉकडाउन की उलंघना कर बेवजह बाहर घूमने से पहले 100 बार सोचें। पुलिस ऐसे लोगों से बीच सड़क ठुमके लगवा रही है और नागिन नाच नचा रही है। पुलिस द्वारा इनका वीडियो भी बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि क्या वह आगे से फिर ऐसा करेंगे? राजस्थान के झालावाड़ जिले का यह डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

Exit mobile version