तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने नई पार्टी का गठन किया

राष्ट्रीय
Spread the love

बेलडांगा (बंगाल पश्चिम): 22 दिसंबर (ए) मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद की आधारशिला रखने पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद, पश्चिम बंगाल के विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को जनता उन्नयन पार्टी नामक नई पार्टी का गठन किया।कबीर ने अपने दल का नाम ‘जनता उन्नयन पार्टी’ रखा है। सोमवार को पार्टी की घोषणा करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि पार्टी का गठन आम आदमी के हित में काम करने के लिए किया है। हुमायूं कबीर तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने के लिए शिलान्यास किया था। इससे कुछ दिन पहले बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।हालांकि, कबीर ने कहा था कि वह कुछ भी असंवैधानिक नहीं कर रहे हैं। संविधान ही उन्हें मस्जिद निर्माण की इजाजत देता है। कबीर के इस कदम की संघ, भाजपा समेत कई संगठनों ने आलोचना भी की थी। तब हुमायूं कबीर ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में संघ के विस्तार में मदद कर रही हैं।