जम्मू के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, कार्रवाई की जा रही है: सेना

राष्ट्रीय
Spread the love

जम्मू: 12 मई (ए)।) जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देखे गए संदिग्ध ड्रोन से सुरक्षाबल निपट रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने यह बात कही।सोमवार रात करीब 9.30 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन दिखे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। हालाँकि, उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।सीमा रेखा पर ड्रोन गतिविधि की यह ताजा घटना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्र के नाम पहले संबोधन और भारत व पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) की बैठक के कुछ ही घंटों बाद हुई है।

सेना ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के सांबा के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। उनसे निपटा जा रहा है।”

स्थिति के मद्देनजर सांबा, कठुआ, राजौरी और जम्मू के कई इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी मंदिर और मंदिर मार्ग की लाइटें बंद कर दी गई हैं।

सेना ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं पर सोमवार को विचार-विमर्श किया।

वार्ता में यह भी सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमा पर और अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे।