Site icon Asian News Service

पिता के बारे में सवाल पूछे जाने से तंग आ गयी हूं: स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा

Spread the love

बदायूं (उप्र): 26 फरवरी (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) से इस्‍तीफा देकर हाल ही में राष्‍ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन करने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी एवं बदायूं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को कहा कि वह पिछले दो-ढाई वर्षों से अपने पिता से जुड़े सवाल पूछे से तंग आ चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को दिल्‍ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जिसमें बदायूं के अंडरपास समेत कई अन्‍य परियोजनाएं भी शामिल हैंस्‍थानीय स्‍तर रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य से पत्रकारों ने उनके पिता द्वारा गठित नयी पार्टी के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘‘ पिता और बेटी के अलावा अन्य प्रश्न भी पूछे जाने चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल (पिता से संबंधित) पिछले दो-ढाई साल से सुन-सुनकर मैं परेशान हो चुकी हूं।’’

संघमित्रा मौर्य ने कहा, ‘‘मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं, पदाधिकारी हूं, सांसद हूं और भाजपा के लिए कार्य कर रही हूं तो जब जिस चीज का कार्यक्रम हो सवाल भी उससे संबंधित होने चाहिए।’’

स्‍वामी प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में श्रम मंत्री थे। उन्होंने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।हालांकि, सपा में जाने के बाद वह कुशीनगर जिले से विधानसभा का चुनाव हार गये लेकिन सपा ने उन्हें विधान परिषद सदस्य और पार्टी का राष्‍ट्रीय महासचिव बनाया। हाल ही में सपा से त्यागपत्र देकर मौर्य ने दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्‍ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन की घोषणा की।

Exit mobile version