अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बड़ानगर निवासी और बागबाजार हाई स्कूल के छात्र मनोजीत यादव के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वह स्टेशन पर इंतजार कर रहा था, तभी उसकी अपने दोस्त से कहासुनी हुई।हाथापाई के दौरान एक छात्र ने अपने दोस्त पर चाकू से तोबड़तोड़ हमला कर दिया।लहूलुहान अवस्था में घायल नाबालिग छात्र को तुरंत पास के बरानगर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से भीड़भाड़ वाले इस मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हिंसक मारपीट में कौन-कौन शामिल था, इसका अभी तक पता नहीं चला है। घटना के बाद सभी फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फुटेज से युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।