राजद से निष्कासित तेजप्रताप ने जनशक्ति जनता दल की टिकट पर महुआ सीट से नामांकन भरा

पटना बिहार
Spread the love

हाजीपुर (बिहार): 16 अक्टूबर (ए) पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने बृहस्पतिवार को वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

तेजप्रताप को हाल में उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उन्होंने हाल में अपनी नयी राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया था।नामांकन दाखिल करने के दौरान तेज प्रताप अपने साथ अपनी दिवंगत दादी की तस्वीर लिए हुए थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने महुआ में बहुत काम किया है… जब मैं यहां से विधायक था, तो मैंने इस क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दिलाई थी। अब मैं वादा करता हूं कि अगर जनता मुझे फिर से मौका देती है, तो मैं महुआ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी मंजूर करवाऊंगा। इसके अलावा, मैं क्षेत्र के अन्य विकास कार्य भी जारी रखूंगा।”

तेजप्रताप इससे पहले 2020 तक महुआ सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ाया था।

उन्होंने कहा, “मैंने अपनी दादी के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल किया है। मेरे पिता भी चुनाव लड़ते समय ऐसा ही करते थे।”

जनशक्ति जनता दल ने हाल में विधानसभा चुनावों के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को 25 मई को उनके पिता लालू प्रसाद ने पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। यह कार्रवाई उस समय हुई थी जब तेज प्रताप ने कथित तौर पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में “किसी महिला के साथ संबंध” होने की बात स्वीकार की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने वह पोस्ट हटा दिया और दावा किया कि उनका खाता “हैक” कर लिया गया था।

निष्कासन के कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दूरी पैदा करने की “साजिश” रची जा रही है।