पीएम मोदी के 30 मिनट इंतजार पर सांसद महुआ का तंज, हम भी तो 15 लाख के लिए 7 साल से कर रहे वेट

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली, 29 मई (ए)। प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पीएम मोदी को इंतजार कराने के मामले को लेकर भाजपा और तृणमूल नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। चक्रवात यास से टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख के लिए भारतीय 7 साल से इंतजार कर रहे हैं, थोड़ा आप भी करें। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी भी कूद गई है। पीएम मोदी की बैठक में ममता बनर्जी के देरी से पहुंचने की वजह से मच रहे हंगामे को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसा। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा, “30 मिनट की कथित देरी पर इतना हंगामा? 15 लाख रुपये के लिए भारतीय 7 साल से इंतजार कर रहे। एटीएम के बाहर घंटों इंतजार कर रहे। वैक्सीन के लिए महीनों से इंतजार कर रहे। थोड़ा आप भी इंतजार कर लीजिए कभी-कभी…।।”

FacebookTwitterWhatsapp