सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस अपने मोबाइल में लेकर दंपती के अंतरंग वीडियो बनाता था आरोपी इंजीनियर, करता था यह गंदा काम,फिर–

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली 24 जून (ए)। दक्षिण दिल्ली में रहने वाली एक दंपति के खराब हुए सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने के बहाने एक इंजीनियर ने सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया। इसके बाद वह अपने मोबाइल से दंपती के अंतरंग संबंधों की वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। उसने 100 से ज्यादा वीडियो बना ली थीं। इसके बाद आरोपी दंपती को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने लगा। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दंपती की शिकायत पर आरोपी इंजीनियर राशिद को बैंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। इसके मोबाइल से दंपती की अंतरंग संबंधों की 80 से ज्यादा वीडियो बरामद की गई हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर तो नहीं डाली है। साइबर सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दंपती दक्षिण दिल्ली में रहती है। पति-पत्नी दोनों नौकरी करते हैं। पति बड़े कानूनी सलाहकार हैं, जबकि पत्नी बहुराष्ट्रीय कंपनी में बड़े पद पर काम करती हैं। उनके पास एक बेटी है, बेटी की देखभाल के लिए नौकरानी रखी हुई है। इस कारण उन्होंने बैडरूम समेत घर में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। कुछ महीने पहले उनके सीसीटीवी खराब हो गए थे। उन्होंने कंपनी से इंजीनियर राशिद (30) को बुलाया। राशिद ने सीसीटीवी कैमरे ठीक करने के बहाने सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस अपने मोबाइल में ले लिया। इसके बाद राशिद पति-पत्नी की अंतरंग संबंधों की वीडियो बनाने लगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राशिद ने पिछले महीने दंपती को ब्लैकमेल कर पैसे मांगना शुरू कर दिए। उसने पहली किस्त के रूप में तीन लाख रुपये मांगे। वह दंपती को धमकी देता था कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो वह उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दे देगा। पुलिस के अनुसार शुरू में तो दंपती ने कुछ पैसे दे दिए थे। जब उसकी डिमांड ज्यादा बढ़ने लगी तो दंपती ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की। साइबर सेल में मामला दर्जकर डीसीपी अन्येश रॉय की देखरेख में एसीपी आदित्य गौतम व इंस्पेक्टर ब्रह्मप्रकाश यादव की टीम ने जांच शुरू की। इस टीम ने आरोपी को बैंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया है। मूलरूप से आजमगढ़, यूपी का रहने वाला राशिद वर्ष 2019 में दिल्ली में कंपनी में काम करता था। तभी वह दंपती के घर सीसीटीवी ठीक करने गया था। बाद में वह एक कंपनी में नौकरी करने बैंगलुरू चला गया था।

Facebook
Twitter
Whatsapp