पालघर: 24 अगस्त (ए)।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बदाख ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर यहां नाला सोपारा इलाके के अलकापुरी से 10 मार्च को लड़की का अपहरण कर यौन उत्पीड़न किया।भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत 27 मार्च को अचोले थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी पांच महीने से फरार था।
कई सुरागों पर काम कर रही एक जांच टीम ने आरोपी का पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा में पता लगाया और 21 अगस्त को उसे मुंबई के मानखुर्द से गिरफ्तार कर लिया।