ठाणे: तीन मई (ए)।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला का पति जब रात की डयूटी करके सुबह के समय घर लौटा तो उसने महिला और उसकी तीन बेटियों (जिनकी उम्र क्रमशः 13, 11 और 8 वर्ष थी) के शवों को पंखे से बंधे फंदों से लटका देखा।
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा, ‘‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह आत्महत्या का मामला है या इसकी वजह कुछ और है। इस बात की जांच की जा रही है कि महिला और उसकी बेटियों ने एक साथ आत्महत्या की या महिला ने फंदे से खुद लटकने से पहले लड़कियों को मार डाला था