द्वारचार पर दूल्हा नहीं गिन पाया रुपये,फिर दुल्हन ने जो किया, जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


फर्रूखाबाद,20 जनवरी (ए)। यूपी के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में द्वारचार के समय दूल्हा रुपये नहीं गिन पाया। दुल्हन के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बीच थाने में पंचायत कराई गई। लेनदेन के बाद बिना दुल्हन के बारात वापस चली गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव दुर्गपुर निवासी ग्रामीण की पुत्री की बरात जनपद मैनपुरी थाना बिजनौर गांव बबीना से गुरुवार की शाम को आई थी। तिलक की रस्म पूरी होने के बाद द्वारचार की तैयारी चल रही थी। तभी किसी ने दुल्हन पक्ष के लोगों को बताया कि दूल्हे को कुछ भी नहीं आता है। दूल्हा अमन से दुल्हन पक्ष के लोगों ने रुपये गिनवाए, लेकिन वह रुपये नहीं गिन सका। इस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसकी सूचना यूपी 112 पर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई।

शुक्रवार की सुबह पंचायत में दोनों पक्षों को एक दूसरे को दिए गए सामान, रुपये वापस करने की बात पर समझौता हो गया। दूल्हा अमन बिना दुल्हन के बरात लेकर वापस चला गया। वहीं, ग्रामीणों में मामले को लेकर अगल-अलग तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं।

FacebookTwitterWhatsapp