Site icon Asian News Service

दूल्हा नहीं लाया बारात तो लाल जोड़े में कोतवाली जा धमकी दुल्हन, बोली-जिसने मेरी शादी तुड़वाई है उसी से करवाओ मेरे फेरे,फिर–

Spread the love


हमीरपुर 25 मई (ए)। यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां शादी के लिए दुल्हन समेत उसके परिजन दूल्हे व बारात का इंतजार करते ही रहे और बारात नहीं आई।
….मुहूर्त निकला जा रहा है अभी बारात नहीं आई है। नहीं अब बारात नहीं आएगी। दूल्हे ने आपकी बेटी से शादी से इनकार कर दिया है। दूल्हे के घरवालों के यह शब्द सुन दुल्हन का बेबस पिता फफक पड़ा, पर दुल्हन लाल जोड़े में ही मौदहा कोतवाली पहुंच गई। उसे समझते देर न लगी कि यह सब किया धरा उसी युवक का है, जिसने उसे धमकी दी थी। युवती ने पुलिस से फरियाद की है कि जिसने शादी तुड़वाई है उसी से मेरे फेरे करवाओ। सोमवार देर रात ऐसा अजीबोगरीब मामला पहुंचा मौदहा कोतवाली में। पुलिस भी चकरा गई। जिद पर अड़ी युवती को पुलिस ने न्याय का भरोसा दिया है।
युवती की शादी हमीरपुर शहर के पास स्थित एक गांव में तय हुई थी। 24 मई को बारात आनी थी। दिनभर की तैयारियों को बाद शाम को बारात का इंतजार होने लगा। घर-परिवार, नाते-रिश्तेदार और गांववाले सब जुटे थे मगर समय बीतता गया, बारात नहीं आई। हर तरफ चखचख होने लगी। सलाह-मशविरा कर लड़की के परिजनों ने दूल्हे को फोनकर देरी की वजह पूछी तो लड़के ने शादी से ही इनकार कर दिया। कन्या पक्ष के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद मान-मनौव्वल का दौर शुरू हुआ पर लड़के वाले नहीं माने।
देररात कोतवाली पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का एक मकान बांदा में है, जहां वह सालों रही है। वहां मोहल्ले के एक युवक से प्रेम हो गया। युवक ने उसके कुछ वीडियो और फोटो बनाए। इसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने युवक से शादी की बात की मगर उसने इनकार कर दिया। इससे बात बढ़ गई तो युवकने धमकी दे दी कि आपकी बेटी की शादी वह कहीं होने भी नहीं देगा।
पिता युवक के डर से बेटी को लेकर गांव आ गए। गांव से शादी कर उसे विदा करना चाहते थे, पर जानकारी प्रेमी हो गई और उसने दूल्हे के पास वही वीडियो और फोटो भेज दिए, जिससे दूल्हे ने शादी से मना कर दिया। बेटी की बर्बाद होती जिंदगी पर बेबस पिता ने भी न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली पहुंची युवती ने ऐलान किया कि वह प्रेमी को कभी माफ नहीं करेगी। उसे सबक सिखाने के लिए अब उसी से शादी करेगी। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि प्रेमी को लाकर उससे शादी करवाई जाए। कोतवाल ताराचंद पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।

Exit mobile version