भुवनेश्वर: 30 जनवरी (ए) ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी को राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और आठ अप्रैल तक चलेगा। यहां जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है।
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार, यह सत्र 28 कार्य दिवसों का होगा, जिसमें 25 फरवरी से आठ मार्च तक अवकाश रहेगा।राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 18 और 19 फरवरी को होगी, जबकि वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 20 फरवरी को 2026-27 का वार्षिक बजट पेश करेंगे।बजट पर आम चर्चा 23 और 24 फरवरी को होगी। विभिन्न विभागीय स्थायी समितियों की रिपोर्ट नौ मार्च को सदन के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
