पेमेंट मांगने आए ठेकेदार को बिल्डर ने अपने घर के बाहर जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


कानपुर, 20 जुलाई (ए)। यूपी में कानपुर के चकेरी इलाके से बुधवार को दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां दिनदहाड़े एक ठेकेदार को बिल्डर ने अपने ही घर के सामने जिन्दा जला दिया। आग से झुलसे ठेकेदार की चीख निकली तो आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बुरी तरह से झुलसे ठेकेदार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ठेकेदार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद बिल्डर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने दबिश देकर बिल्डर को कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया।
घटना कानपुर जिले के चकेरी इलाके के श्याम नगर की है। जहां बुधवार को बिल्डर श्याम श्रीवास्तव के लिए काम करने वाले ठेकेदार राजेंद्र पाल ने 18 लाख रुपये का पेमेंट मांगा था। इससे बिल्डर इस कदर भड़क गया कि उसने ठेकेदार जिंदा जला दिया। घटना के बाद आनन-फानन ठेकेदार को उर्सला अस्पताल ले जाया गया जहां 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुके राजेंद्र की इमरजेंसी वार्ड में ही सांसे थम गईं। अस्पताल में उसने मरने से पहले बिल्डर का नाम भी लिया।

Facebook
Twitter
Whatsapp