केंद्र सरकार कभी अमेरिका के सामने तो कभी चीन के सामने गिड़गिड़ा रही है: ममता बनर्जी

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता: चार सितंबर (ए)) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विदेशी ताकतों के सामने भारत की प्रतिष्ठा को बेच दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘‘कभी अमेरिका के सामने तो कभी चीन के सामने भीख मांग रही है’’।

अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासियों पर हमलों से संबंधित सरकारी संकल्प पर राज्य विधानसभा में चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ‘‘तानाशाही मानसिकता’’ है और भाजपा ‘‘पश्चिम बंगाल को अपना उपनिवेश बनाना’’ चाहती है।