Site icon Asian News Service

महिला टीचर ने की हेड मास्टर की पिटाई, रोजाना करता था यह काम

Spread the love

सिद्धार्थनगर,06 अगस्त (ए)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक शिक्षामित्र ने प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रभारी अध्यापक की दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिला का आरोप है कि आरोपी प्रभारी अध्यापक उसके साथ छेड़खानी करता था और विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देता था। सिद्धार्थनगर जिले के खुनियावं ब्लॉक में स्थित अगर्दीडीह प्राथमिक स्कूल में तैनात एक शिक्षिका ने स्कूल के प्रभारी अध्यापक को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 3 अगस्त का है। वायरल वीडियो में स्कूल में तैनात शिक्षामित्र ने स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पर चप्पलों की बौछार कर दी। शिक्षिका तब तक नहीं रुकी जब तक प्रधानाध्यापक स्कूल परिसर से भाग नहीं गया। इस मामले में महिला शिक्षामित्र का कहना है कि प्रधानाध्यापक अक्सर मौका देखकर छेड़खानी करने का प्रयास करते हैं, जब मैं विरोध करती हूं तो जातिसूचक गालियां देते हैं और अपमानित करते हैं, इसके साथ ही मुझे विद्यालय से हटाने की धमकी देते हैं। महिला शिक्षामित्र का आरोप है, ‘जिस दिन का वीडियो वायरल हो रहा है, उस दिन प्रधानाध्यापक ने रजिस्टर लेकर मुझे कमरे के अंदर बुलाया, फिर जैसे मैं रजिस्टर पर साइन करने जा रही थी तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि साइन नहीं करने दूंगा, तुम कुछ मानती नहीं हो। महिला शिक्षामित्र ने कहा, ‘इसके बाद प्रधानाध्यापक मुझे गाली देते हुए बाहर निकल आए, जैसे ही मैंने गाली सुना तो मैंने उन्हें पीटना शुरू कर दिया, अभी मैंने इसकी शिकायत बीएसए और पुलिस से की है। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मुझे भी वायरल वीडियो की जानकारी हुई है, इस मामले को लेकर खुनियावं ब्लॉक के बीईओ को जांच सौंपी गई है।

Exit mobile version