Site icon Asian News Service

ट्रेन से उतरकर पुलिस के पास पहुंची बालिका वधू

Spread the love

आगरा, 15 मार्च (ए) आगरा की एक 14 साल की दुल्हन शादी के बाद ससुराल जाने के बजाए बीच रास्ते में ट्रेन से उतर कर पुलिस के पास पहुंच गयी।.

मंटोला थाने के पुलिस निरीक्षक आलोक सिंह ने बुधवार को बताया कि चंदौली की रहने वाली इस 14 साल की बच्ची की मां नहीं है और पिता बेरोजगार हैं। उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों ने इस बच्ची का विवाह धौलपुर के रहने वाले मोनू नामक युवक से कर दिया जो उम्र में उससे लगभग दोगुना बड़ा है।.पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 11 मार्च को शादी के बाद मोनू इस बच्ची को अपने साथ घर लेकर जा रहा था, लेकिन ट्रेन जैसे ही आगरा फोर्ट पहुंची, बालिका वधू नीचे उतर गयी और पुलिस चौकी पहुंचकर जबरन शादी कराने की बात कही।

उन्होंने बताया कि पीछे-पीछे मोनू भी चौकी पहुंचा और लड़की के बालिग होने का दावा किया।

सिंह ने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश जिसने उसे ‘आशा ज्योति केंद्र’ भेज दिया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को किशोरी के दादा आए थे, लेकिन समिति ने उसके पिता को तलब किया है।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि किशोरी के मेडिकल परीक्षण में उसकी उम्र 14 साल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मामले को आगे की कार्रवाई के लिए चंदौली थाना भेजा जाएगा।

Exit mobile version