Site icon Asian News Service

ब्यूटी पॉर्लर में सज रही थी दुल्हन,जब आया दूल्हे का मैसेज…और टूट गई शादी,फिर–

Spread the love


कानपुर, 01 मई (ए)। यूपी के कानपुर के पनकी इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ ब्यूटी पार्लर में जयमाला से पहले तैयार हो रही दुल्हन के मोबाइल पर आए एक मैसेज ने सभी के होश उड़ा दिए। ये मैसेज था दूल्हे का, जिसमें लिखा था कि शादी कैंसिल हो गई है। अब वे बरात लेकर नहीं आ रहे हैं। कानपुर में पनकी के गंगागंज में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया। पनकी पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर लड़के पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पनकी के गंगागंज निवासी प्राइवेट कर्मी की बेटी की शादी सनिगवां निवासी राजकुमार सिंह के बेटे क्रांति सिंह से तय हुई थी। पिता ने बताया कि बेटी उन्नाव स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जबकि क्रांति सिंह सरकारी शिक्षक है। बताया कि 19 अप्रैल को बेटी की सगाई में लड़के वालों को चार लाख रुपये नगद, हजारों के कपड़े और अन्य उपहार दिए थे। 28 अप्रैल को शादी थी। उसी दिन शाम छह बजे लड़के ने उन्हें फोन कर अतिरिक्त दहेज की मांग की। मना करने पर शादी से इनकार कर दिया। लड़के के घर वालों ने पुलिस से शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पिता ने बताया कि दहेज में देने के लिए एक कार भी ली थी, लेकिन लड़के वाले स्कॉर्पियो की मांग कर रहे थे। पुलिस ने क्रांति सिंह, उसके पिता राजकुमार सिंह, मां, भाई, बहन और बहनोई के खिलाफ दहेज प्रथा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पनकी एसओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version