Site icon Asian News Service

बगैर मास्क के बैंक में घुसे ग्राहक को गार्ड ने मारी गोली,मची अफरा-तफरी

Spread the love


बरेली, 25 जून (ए)। यूपी के बरेली में शुक्रवार सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय में बगैर मास्क के घुस रहे एक ग्राहक को गार्ड ने रोक दिया। इस दौरान दोनों में हुई कहासुनी के बीच गार्ड ने ग्राहक को अपनी दुनाली बंदूक से गोली मार दी। गोली ग्राहक के बाएं पैर में लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार
जंक्शन के पास नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार राठौर (35) टेलीकॉम डिपार्टमेंट में हेल्पर हैं। वह शुक्रवार सुबह सिविल लाइंस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में गए थे। बगैर मास्क कार्यालय के अंदर घुस गये। जिस पर गार्ड से उनकी कहासुनी हुई। इसके बाद वह लौट आये। दोबारा फिर बैंक के अंदर बगैर मास्क जा रहे थे। जिस पर सुभाषनगर के रहने वाले गार्ड केशव कुमार ने विरोध किया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी और नोकझोंक हुई। इस दौरान गार्ड ने अपनी दोनाली बंदूक से राजेश को गोली मार दी। गोली उसके बाएं पैर में लगी। मामले की सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस टीम के साथ पहुंच गये। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गार्ड केशव कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गार्ड ने बताया कि दोनाली बंदूक लोड थी। इस वजह से चल गई। गोली उसने नहीं मारी है।

Exit mobile version